अजान का मुद्दा उठते ही शांति समिति की बैठक में सन्नाटा
शहर काजी उठा रहे थे हिन्दुओं की शादियों में बजने वाले बैंड बाज पर सवाल, हिन्दू नेता ने उठा दिया लाउडस्पीकर पर अजान पर सवाल
एकात्म भारत. इंदौर
श्री राम जन्मभूमि के संभावित निर्णय को देखते हुए इंदौर में जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक में सद्भाव बनाए रखने के विषय पर चर्चा चल रही थी। लेकिन जैसे ही शोर के मुद्दे पर मस्जिद के लाउड स्पीकर की बात उठी को बैठक में चुप्पी छा गई और इसे समाप्त कर दिया गया।
बैठक में शहर काजी इशरत अली ने कहा कि मुस्लिम समाज में शादियंो में नाच-गाना और बैंड बाजे तथा डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पिछले एक साल में 99 प्रतिशत निकाह बिना बैंड बाजे के हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से निवेदन करुंगा कि वे पंडित और महाराजों की बैठक लें और बारात में बैंड बाजे और नाच गाने बंद कराएं। इस मुद्दे पर बैठक में मौजूद अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के सचिन बघेल खड़े हुए और उन्होंने कहा कि हर बैठक में ध्वनि प्रदूषण बात होती है और प्रशासन ने तो रणजीत हनुमान मंदिर को लेकर आदेश भी दिए थे। इतना ही नहीं गणेशोत्सव के समय भी इस तरह की बातें हुई थीं। बघेल ने कहा कि हमारे यहां कईं मस्जिदें हैं जिन पर ढ़ेरों लाउड़ स्पीकर लगे हुए हैं। खुदा की इबादत शांति से हो सभी धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर की संख्या सीमित होना चाहिए। मस्जिदों में इबादत के लिए कितना साउंड होना चाहिए ये तय करना पड़ेगा? सुबह पांच बजे राजबाडा़ चौक में खड़े होकर देखें और बताएं कि तेज आवाज में किसको सुनाना चाहते हो? इतना ही सुनते ही बैठक में सन्नाटा छा गया और प्रशासन ने तुरंत बैठक समाप्त कर दी।
बैठक के बाद बघेल ने बताया कि शोर का नियम सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए हमारी मांग यही है। काजी साहब को यदि शादी को शोर से समस्या है तो उन्हें मस्जिद के शोर की भी चिंता करना चाहिए।
Recent Comments