fallback-image

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

बरेली।

बरेली के कैंट इलाके में जीनत नाम की लड़की ने वीडियो जारी कर अपने ही परिजनों पर उसे बंधक बनाने का आरोप लगाया है और पुलिस से उसे छुड़ाने की गुहार लगाई है। लड़की का कहना है कि परिवार वाले उसकी मर्जी के बगैर दूसरी जगह उसकी शादी कराना चाहते हैं। दरअसल जीनत ने कुछ दिन पहले धर्म परिवर्तन कर हिन्दू लड़के से शादी कर ली थी। ये बात उसके परिजनों को नागवार गुजरी और उन्होंने उसे बंधक बनाकर अपने समुदाय के दूसरे लड़के से शादी तय कर दी है।

सचिन और जीनत उर्फ ज्योति

बरेली की 18 साल की जीनत की उम्र एक बार फिर आधार कार्ड और मार्कशीट के बीच फंस गई है। एक दिन पहले जहां सीडब्लूसी ने मार्कशीट की उम्र के आधार पर जीनत उर्फ ज्योति को नारी निकेतन भेज दिया था, वहीं आधार कार्ड में उसकी उम्र 18 हो चुकी है। जीनत ने अपने परिवार से जान का खतरा और जबरन दोबारा से मुस्लिम युवक के शादी शादी की बात कहकर वीडियो भेजा था। इस मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारी जल्द ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे।

धर्म परिवर्तन कर की थी शादी

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली जीनत ने एक साल पहले धर्म परिवर्तन कर लिया था। जिसके बाद जीनत ने अपना नाम ज्योति रख लिया था। जीनत उर्फ ज्योति ने अपने प्रेमी सचिन से मंदिर में शादी की थी। यह शादी मणीनाथ स्थित मंदिर में अगस्त मुनी आश्रम में पंडित केके शंखधार ने कराई थी। शादी के कुछ समय बाद जीनत उर्फ ज्योति अपने पिता के घर चली गई।

जहां परिवार ने जीनत की इस शादी और धर्म परिवर्तन करने की बात मानने से इनकार किया और 6 फरवरी को उसका निकाह जयपुर में कराने की तैयारी कर ली। लेकिन उससे पहले जीनत ने अपने परिवार पर बंधक बनाने और जबरन शादी कराने की बात कहकर अपनी वीडियो हिंदू संगठनों को भेजी। जिसके आधार पर जीनत को बंधनमुक्त कराया गया। एक दिन पहले जीनत की काउंसलिंग की गई। जहां उसने अपने परिवार के साथ जाने से मना कर दिया और अपने प्रेमी सचिन के साथ जाने की बात कही। लेकिन उसे नारी निकेतन भेज दिया गया।

इस मामले में जीनत को प्रेमी सचिन जल्द ही हिंदू संगठनों के साथ जिला प्रशासन से मिलेगा। इस मामले में कैंट थाने में जो अपहरण का केस दर्ज था, उसमें पुलिस ने बरामद कर परिवार को सौपं दिया था।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

विचित्र : हिन्दू पति की अनुकंपा नियुक्ति से मिली नौकरी के पैसों पर मुस्लिम बनी महिला की हिन्दू बेटियों का अधिकार नहीं

विचित्र : हिन्दू पति की अनुकंपा नियुक्ति से मिली नौकरी के पैसों पर मुस्लिम बनी महिला की हिन्दू बेटियों का अधिकार नहीं

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta