इंदौर में पीएफआई कार्यकर्ता बिना सूचना बैठक करते धराए

इंदौर में पीएफआई कार्यकर्ता बिना सूचना बैठक करते धराए

कार्यालय भी बन गया पुलिस को सूचना दिए बिना, दस पर केस दर्ज, अयोध्या मामले के चलते हुई कार्रवाई

एकात्म भारत. इंदौर
अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को देखते हुए इंदौर में पुलिस की सक्रियता जोरों पर हैं। बुधवार को इंदौर में पुलिस ने मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की बिना अनुमति हो रही बैठक पर कार्रवाई की है। जवाहर मार्ग पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की गोपनीय बैठक से खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने छापा मारा और 10 पदाधिकारियों के विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया गया है कि बैठक में लगभग 40-50 व्यक्ति सम्मिलित थे।


सराफा थाना पुलिस के मुताबिक अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले को लेकर पूरा जिला हाई अलर्ट है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों की सर्चिंग की जा रही है। विवादित और सांप्रदायिक मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान मंगलवार रात सूचना मिली कि जवाहर मार्ग स्थित तनिष्क इमारत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी एकत्रित हुए हैं। टीम मौके पर पहुंची तो उनके पास बैठक की अनुमति नहीं मिली। संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि बैठक संगठन के चुनाव को लेकर की जा रही है। लेकिन इन पदाधिकारियों के पास से पुलिस को चुनाव संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। इन्हें थाने लाकर पूछताछ की और देर रात आरोपित गफील रजा, अब्दुल खालिद, अब्दुल जमील, अब्दुल करीम, गुलान नबी, वसीम खान, आसिफ हुसैन, सोहेब, जाकिर और सईद टेलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का आरोप है कि जिस इमारत में पार्टी का दफ्तर था, उसकी सूचना भी थाने पर नहीं दी गई। हालांकि संगठन का कहना है कि कार्यालय खोलने की सूचना पुलिस को दी गई थी। इन लोगों पर बिना अनुमति बैठक करने के लिए धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।


क्या है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया
अधिकृत रुप से अल्पसंख्यकों के हक़ में आवाज उठाने वाला और उनकी परेशानियों से सरकार को अवगत कराने वाला संघठन है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी गतिविधियों पर सवाल उठ रहे हैं और कई राज्यों में इस पर प्रतिबंध की बात उठी है। झारखंड सरकार ने इस प्रतिबंधित भी कर रखा है। हाल ही उत्तर प्रदेश में भी इन्वेस्टर समिट के ठीक पहले गोमती नगर में इस संगठन के पोस्टर लगे पाए गए थे। केरल में इस संगठन पर एबीवीपी, आरएसएस और कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप भी लगे हैं।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta