कोठारी बंधु की स्मृति में भवन बनवाने की अपील लेकर योगी आदित्यनाथ से मिली बहन पूर्णिमा

कोठारी बंधु की स्मृति में भवन बनवाने की अपील लेकर योगी आदित्यनाथ से मिली बहन पूर्णिमा

शीघ्र बनने वाले राममंदिर परिसर में एक भवन का नाम कोठारी बंधुओं के नाम हो, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

लखनऊ
राम मंदिर आंदोलन के दौरान कईं आम जनों की उल्लेखनीय रही, इनमें से कईयों को हम जानते हैं और कईंयों के तो हमें नाम भी नहीं पता हैं। इनमें से कईं लोगों को तो नाम, पद और प्रसिद्धि भी मिला। कई ऐसे भी थे, जिन्हें अपने प्राणोत्सर्ग के बाद महज सहानुभूति ही मिल पायी। उनके नाम और बलिदान का जिक्र कभी कभी ही हो पाता है।
ऐसे ही पश्चिम बंगाल कोलकाता के दो युवाओं कोठारी बंधु ने भी राम मंदिर आन्दोलन में गोलीकांड दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, जिन्हें राम जन्मभूमि आंदोलन में हमेशा याद किया जाता है।
अब दोनों भाईयों को बलिदान को कालांतर में उन्हें उनका यथेष्ट स्थान दिलाने के लिये दिवंगत कोठारी बंधुओं की बहन ने मुहिम शुरू की है।

राम नगरी में पनपे राम मंदिर आंदोलन में शहीद कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी ने प्रेस क्लब अयोध्या नगरी के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ पर की भेंट की। पूर्णिमा कोठारी ने शीघ्र बनने वाले राममंदिर परिसर में, आरम्भिक आन्दोलन के दौरान मुलायम सिंह द्वारा चलवाई गयी गोली में शहीद हुए बलिदानी कोठारी बन्धु राम कुमार और शरद कुमार कोठारी की याद में स्मृति भवन बनाने की मांग की। जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हेँ इसके लिये आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है कि रामभक्त के रूप में कोलकाता से कारसेवा करने अयोध्या आये कोठरी बंधु 2 नवंबर 1990 को गोलीकांड में कई अन्य के साथ शहीद हो गये थे। तब से लेकर अब तक इन दोनों भाईयों की स्मृति में अयोध्या में कुछ नहीं बनाया गया है। अब बहन पूर्णिमाम की इच्छा है कि राम मंदिर परिसर में कम से कम एक भवन उनके नाम का भी हो।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta