सीमांचल से एक साल में गायब हुईं 180 लड़कियां, VHP ने पुलिस पर उठाए सवाल

सीमांचल से एक साल में गायब हुईं 180 लड़कियां, VHP ने पुलिस पर उठाए सवाल

विहिप ने लगाया लव जिहाद का आरोप, दो साल में भी पुलिस नहीं कर पाई जांच पूरी

पूर्णिया
विश्व हिन्दू परिषद ने सीमांचल में बड़े पैमाने पर लव-जिहाद का रैकेट चलने की शिकायत की है। दो मामलों का उदाहरण देते हुए विहिप पदाधिकारियों ने पुलिस को इस मामले में कठघरे में खड़ा किया है। विहिप कार्यकर्ता लगातार ऐसे मामलों की तहकीकात करते हैं और उनका सही समाधान चाहते हैं। जबकि पुलिस इसे कानूनकी आड़ में मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है विहिप ने दो मामलों का उदाहरण देकर बताया कि पुलिस इन मामलों में धीरे काम कर रही है और एक साल में 180 लड़कियां क्षेत्र से गायब हो गई हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के स्थानीय नेता पवन कुमार पोद्दार के बताया कि सीमांचल में लव-जिहाद को लेकर कुछ खास लोग जो एक संगठित गिरोह के तौर पर काम करते हैं, वे मुस्लिम समाज के लड़कों-पुरुषों के साथ हिन्दू समाज की लड़कियों और महिलाओं को भगाने और उनसे शादी करने अथवा धर्मांतरण कराने के काम में लगे हुए हैं। सीमांचल में विहिप के नेताओं ने पूर्णिया के आईजी विनोद कुमार को लव-जिहाद के दो पीड़ि‍तों के उदाहरण के साथ ऐसे मामलों में कार्रवाई करने की मांग की है। पहला मामला डगरुआ थाना क्षेत्र के कांड संख्या 200/19 का है, जिसके तहत लसनपुर गांव पूरण मंडल की बेटी तेतरी कुमारी और गांव के ही युवक सुफियान के बीच का मामला जुड़ा है। इस मामले में पूरण मंडल की ओर से सुफियान पर तेतरी के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। जबकि दूसरा मामला मीरगंमज थाना के कांड संख्या 117/17 का है, जिसमें अरविंद सिंह ने अपनी पत्नी किरण देवी को गांव के ही अकबर मोहम्मद द्वारा भगा लिए जाने की शिकायत की गई है।

दोनों मामले में अभी पुलिस की पूरी पड़ताल बाकी है और विहिप के प्रतिनिधि चाहते हैं कि पुलिस इन मामलों की वाजिब पड़ताल कर यह साफ करे कि मामला आखिर लव-जिहाद जैसे संगठित अपराध से जुड़ा है या नहीं। जबकि पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है कि इन दो मामलों में वो अब तक जांच भी पूरी क्यों नहीं कर पाएं।
इधर पूर्णिया जोन के विनोद कुमार इस मामले में विशेष कुछ भी बताने और लव-जिहाद को स्वीकारने या अस्वीकारने से परहेज कर रहे हैं.। हालांकि वे मानते हैं कि ऐसे मामलों में जो कानूनन कार्रवाई होनी चाहिए। उसके प्रावधान के हिसाब से ही पुलिस जांच पड़ताल होती है।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta