कोठारी बंधु की स्मृति में भवन बनवाने की अपील लेकर योगी आदित्यनाथ से मिली बहन पूर्णिमा
शीघ्र बनने वाले राममंदिर परिसर में एक भवन का नाम कोठारी बंधुओं के नाम हो, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
लखनऊ
राम मंदिर आंदोलन के दौरान कईं आम जनों की उल्लेखनीय रही, इनमें से कईयों को हम जानते हैं और कईंयों के तो हमें नाम भी नहीं पता हैं। इनमें से कईं लोगों को तो नाम, पद और प्रसिद्धि भी मिला। कई ऐसे भी थे, जिन्हें अपने प्राणोत्सर्ग के बाद महज सहानुभूति ही मिल पायी। उनके नाम और बलिदान का जिक्र कभी कभी ही हो पाता है।
ऐसे ही पश्चिम बंगाल कोलकाता के दो युवाओं कोठारी बंधु ने भी राम मंदिर आन्दोलन में गोलीकांड दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, जिन्हें राम जन्मभूमि आंदोलन में हमेशा याद किया जाता है।
अब दोनों भाईयों को बलिदान को कालांतर में उन्हें उनका यथेष्ट स्थान दिलाने के लिये दिवंगत कोठारी बंधुओं की बहन ने मुहिम शुरू की है।
राम नगरी में पनपे राम मंदिर आंदोलन में शहीद कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी ने प्रेस क्लब अयोध्या नगरी के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ पर की भेंट की। पूर्णिमा कोठारी ने शीघ्र बनने वाले राममंदिर परिसर में, आरम्भिक आन्दोलन के दौरान मुलायम सिंह द्वारा चलवाई गयी गोली में शहीद हुए बलिदानी कोठारी बन्धु राम कुमार और शरद कुमार कोठारी की याद में स्मृति भवन बनाने की मांग की। जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हेँ इसके लिये आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है कि रामभक्त के रूप में कोलकाता से कारसेवा करने अयोध्या आये कोठरी बंधु 2 नवंबर 1990 को गोलीकांड में कई अन्य के साथ शहीद हो गये थे। तब से लेकर अब तक इन दोनों भाईयों की स्मृति में अयोध्या में कुछ नहीं बनाया गया है। अब बहन पूर्णिमाम की इच्छा है कि राम मंदिर परिसर में कम से कम एक भवन उनके नाम का भी हो।
Recent Comments