हिन्दू छात्र ने किया इस्लामिक स्टडीज में टॉप
अलवर के शुभम यादव पहले गैर मुस्लिम हैं इस्लामिक स्टडीज में टॉप करने वाले
अलवर.
पिछले कुछ समय से यूपीएससी की परीक्षा में इस्लामिक स्टडीज विषय से चयनित होने वाले छात्रों की संख्या को लेकर यह विषय बहुत चर्चा में रहा है। अब इस विषय में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में अलवर (राजस्थान) के हिन्दू छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस छात्र का नाम शुभम यादव है। शुभम ने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है।
अब तक इस विषय की प्रवेश परीक्षा में केवल कश्मीरी मुस्लिम छात्रों का ही दबदबा था। पहली बार किसी हिन्दू छात्र ने यहां पहला स्थान प्राप्त किया है। हालांकि इसके पहले कईं बार मुस्लिम छात्रों के संस्कृत पढ़ने और उसमें पीएचडी करने के समाचार मिलते रहे हैं। यहां तक कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पिछले साल संस्कृत विभाग में फिरोज खान को प्राध्यापक नियुक्त किए जाने से बहुत विवाद हुआ था।
कश्मीर में होगी पढ़ाई
शुभम को अब अपनी पढ़ाई के लिए कश्मीर जाना होगा। इसके चलते उनके माता-पिता उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लेकिन शुभम का कहना है कि वे कश्मीरी लोगों से मिल चुके हैं। उन्हें लगता है कि कश्मीरी लोग बहुत मित्रवत हैं। शुभम का इरादा यूपीएससी की परीक्षा में चयनिक होकर सिविल सेवा में जाना चाहते हैं। इस परीक्षा में वे इस्लामिक स्टडीज विषय लेकर ही सम्मिलित होंगे।
Recent Comments