हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वाधान में महिला दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित
इंदौर! आरएसएस की अनुषांगिक इकाई हेडगेवार स्मारक समिति ने महिला दिवस पर महालक्ष्मी नगर शिव मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया , जिसमें सेवा बस्ती बापुगाँधी नगर, साईं बस्ती,अन्ना भाऊ साठे बस्ती,निपानिया कांकड़, विस्तार कांकड़ बस्ती से करीब 150 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गयी।
उक्त परीक्षण अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भारती स्वर्णकार ,डॉ विभूति ठाकुर, डॉ रुचि शिवहरे ने करके उनको निःशुल्क मेडिसीन उपलब्ध करायी। डाइटीशियन डॉ प्रिया चितले ने कुपोषण दूर करने हेतु सस्ते संतुलित पोषण आहार के बारे में बताया।
उक्त जानकारी संस्था के सचिव राकेश यादव ने दी। अध्य्क्ष ईश्वर हिंदुजा ने कहा सेवा बस्तियो में मातृशक्ति भी कुपोषण का शिकार होती है, वह परिवार की तो चिंता करती हैं लेकिन स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहती हैं; अतः उनके लिए ही यह विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्त्रीरोग विशेषज्ञों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके हेल्थ टिप्स के साथ स्वास्थ्य किट उपलब्ध करायी।
सचिव यादव ने बताया महिला दिवस पर मातृशक्तियो के स्वास्थ्य की चिंता कर सभी का पूर्ण परीक्षण कराया गया । महिला डॉक्टरो द्वारा स्त्रियों को स्वछता से रहने, कोई बीमारी होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला ताकि बीमारी गंभीर रूप ना ले सके। विदित हो डॉ हेडगेवार स्मारक समिति ने कोरोनकाल में यह चौथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया है, इसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवा प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा भारती कार्यकर्ता अर्जित नीमा, रेखा फुटवई , संगीता फुटवई, नरसिह यादव ने विशेष सहयोग दिया।
Recent Comments