एटा में ईसाई बने लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी, 10 परिवार के 35 लोग बने हिंदू
गंगा जल से शुद्धीकरण कराया
एटा (उत्तर प्रदेश)
एटा जनपद के अवागढ़ थाना छेत्र के अवागढ़ ब्लॉक में हिन्दू एकता समूह ने ग्राम जरानी कला में इसाई बने हिंदुओं के 10 परिवारों के 35 सदस्यों की आज विधि विधान से हिन्दू धर्म की रीति रिवाज से सनातन धर्म में घर वापसी करवाई गयी।
जिला एटा के अवागढ़ ब्लॉक के ग्राम जरानी कला मे हिन्दू एकता समूह के समझाने पर सन 1995 में किसी कारणवश 10 परिवारों के सदस्य ईसाई बने थे उनको आज सनातन धर्म में स्वेच्छा से हिन्दू रीति रिवाज़ से वापसी घर वापसी कराई है।
इस घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन जिसमे पथवारी माता मंदिर जरानी कला पर हवन करा सभी परिवारों को आहूति दिलवाकर सनातन धर्म में स्वेच्छा से वापसी कराई गई। हिन्दू एकता समूह द्वारा सभी वाल्मिकी समाज के परिवारों को जो पूर्व मे ईसाई बन गए थे उनको समझा बुझा कर पुनः उन्हें स्वेच्छा से सनातन धर्म में वापसी कराई गयी है।
ईसाई मिशनरीज पर बरगलाने का आरोप
हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिन्दू ने बताया कि कुछ साल पहले ईसाई मिशनरीज ने हिन्दू लोगों को लोभ लालच देकर और बरगलाकर ईसाई बना दिया था। जिनको आज हिन्दू एकता समूह के लोगों ने समझा बुझाकर स्वेच्छा से हिन्दू धर्म मे पुनः वापसी कराई। सभी लोगों की गंगा जल से शुद्धि कराई गयी।
इनकी कराई वापसी
घर वापसी करने वालो में विनोद, सोनू, अर्जुन, जगदीश, राजकुमार, जितेंद्र, राजपाल, सागर, विक्की, प्रमोद, राकेश, सूरज, पप्पू, मल्ला, राजेश, आकाश, सीमा, करीना, रोबिन,काजल, पोल्स, भुदेवी आदि वाल्मीकि समाज के सदस्य थे। इस मौके पर संगठन के संस्थापक शुभम, कृष्णा, सोनू हिन्दू, अतुल, शिवम आदि मौजूद रहे।
Recent Comments