फ्रांस में अपने स्टूडेंट्स को चार्ली हेब्दो में छपे पैगंबर के कार्टून दिखाने वाले टीचर की हत्या

फ्रांस में अपने स्टूडेंट्स को चार्ली हेब्दो में छपे पैगंबर के कार्टून दिखाने वाले टीचर की हत्या

अभिव्यक्ति की आजादी पढ़ाते समय टीचर ने बच्चों को दिखाए थे ये कार्टून, पुलिस ने हमलावर को गोली मारी

पेरिस

फ्रांस में एकबार फिर चार्ली हेब्दो मैगजीन वाले पैगंबर के कार्टून चर्चा में हैं। इस बार इसके चलते एक स्कूल टीचर के गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गोली मार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारा अठारह साल का युवक बताया जा रहा है । उसके बारे में जानकारी दी गई है कि वो मास्कों में पैदा हुआ था और बाद में अपने परिवार के साथ फ्रांस आ गया था। वो रूस के चेचन्या का निवासी था। उसने इस हत्या के फोटो फेसबुक पर भी शेयर किए थे।

शिक्षक सेमुएल पेटी

जिस शिक्षक की हत्या की गई है, उनकी पहचान इतिहास-भूगोल के टीचर सेमुएल पेटी के रूप में की गई है और उनकी उम्र 47 वर्ष थी। वे अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए उन्होंने चार्ली हेब्दो का कार्टून दिखाया था। इसके बाद कई अभिभावकों ने शिक्षक ने खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जबकि एक परिवार ने इस मामले में शिक्षक के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई थी।

बताया जाता है कि शिक्षक ने यह कार्टून बताने से पहले कक्षा के मुस्लिम बच्चों से कह दिया था कि वे चाहें तो बाहर जा सकते हैं।

हत्या के बाद युवक ने फेसबुक पर डाली फोटो

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को में जन्मे 18 वर्षीय संदिग्ध के बारे में बताया गया है कि उसने सोशल मीडिया पर हमले के फोटो भी शेयर किए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि हमलावर ने पहले शिक्षक पर हमला किया और फिर उनका सर काट दिया। इस घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया, लेकिन स्थानिय लोगों ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन हमलावर ने सरेंडर नहीं किया और पुलिस अधिकारियों को धमकी दी जिसके बाद उसे मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना पेरिस के पूर्वी-पश्चिमी इलाक़े में कॉन्फ्लैन्स सौं होनोरी नाम के एक स्कूल के नज़दीक हुई है। अधिकारियों को आशंका था कि हमलावर ने आत्मघाती हमला करने के लिए अपने शरीर पर बम लगाए हुए थे, जिसके बाद उन्होंने इलाके को सील करने का फैसला लिया था। इस युवक के परिवार के चार लोगों को इस हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

राष्ट्रपति ने शिक्षक को इस्लामी आतंकवाद पीडित बताया

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने हमले में मारे गए शिक्षक सेमुएल को ‘इस्लामिस्ट टेररिस्ट’ पीड़ित बताया और कहा कि इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस की लड़ाई “अस्तित्व” की लड़ाई है थी। उन्होंंने कहा, “कॉन्फ्लैन्स सौं होनोरी में शाम को क्या हुआ मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन आज हमारे एक नागरिकिक को मार दिया गया. उन्होंने अपने छात्रों को अभिव्यक्ति की आज़ादी के बारे में बताया, उन्होंने उन्हें हर मुद्दे पर सोचने और यकीन करने की आज़ादी के बारे में बताया. उन पर हुआ हमला काहरयाना हरकत है।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta