लखनऊ में सीएए के समर्थन में ऑटो संघ ने की हड़ताल, राजस्थान में समर्थन करने वालों पर एफआईआर
लखनऊ/ चित्तोड़गढ़
जहां एक ओर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सीएए के विरोध में लोगों को उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं लखनऊ के ऑटो संघ ने सीएए का समर्थन करते हुए गुरुवार को ऑटो का संचालन ठप कर दिया। यह पहला मौका है जब किसी संगठन ने अपना समर्थन देने के लिए संचालन बंद किया है। हालांकि, लखनऊ ऑटो रिक्शा एवं थ्री वीलर संघ (लार्ट्स) और लखनऊ ऑटो ओनर चालक वेलफेयर असोसिएशन के आह्वान के बावजूद करीब 20 प्रतिशत ऑटो चालक वाहन चलाते रहे।
राजस्थान में सीएए के समर्थन में प्रदर्शन करने पर मामला दर्ज
इसके उलट राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में सीएए और एनआरसी के समर्थन में प्रदर्शन करने पर कोतवाली थाना पुलिस ने कई लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि इस्लामिया अंजुमन कमेटी के सदर गनी मोहम्मद ने शिकायत की थी। सीएए के समर्थन में स्वत: स्फूर्त चंदवा बंद रहा। गुरुवार की दोपहर ही दुकानें खुली। व्यावसायी व ग्रामीण सीएए के समर्थन में दुकान व प्रतिष्ठान बंद कर प्लस टू हाई स्कूल स्टेडियम पहुंचे और वहां आयोजित सभा में हिस्सा लिए। सभा को संबोधित करते हुए भैरव सिंह (रांची), लाल कौशल नाथ शाहदेव, लाल अमित नाथ शाहदेव, राजकुमार पाठक, राजकुमार साहू, राजू पाठक, रविराज समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता को खतरा नहीं है। एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों के इशारे पर देश में उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
Recent Comments