मुस्लिमों ने खोली हिन्दू देवी देवताओं के नाम से दुकानें, भाजपा नेता ने की शिकायत
मामला आजमगढ़ का, शिकायतकर्ता हैं भाजपा नेता हरिवंश मिश्र
आजमगढ़.
आजमगढ़ के जिला भाजपा उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने आजमगढ़ जनपद के कलेक्टर को शिकायत की है कि दूसरे धर्म के लोग हिन्दू देवी देवताओं के नाम पर मिठाई की दुकानें खोलकर ग्राहकों को भ्रमित कर रहे हैं। मिश्र ने इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कलेक्टर के भेजी अपनी शिकायत में हरिवंश मिश्र ने कहा है कि खान, पठान और कुरैशी द्वारा शंकर जी की मूर्ति के पास मातरबरगंज आजमगढ़ में कामधेनू स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान खोली गई है। इसी प्रकार काशी कामधेनु के नाम से भी मिठाई की दुकान खोली गई है। इस दुकान की दूसरी शाखा नवंबर में ही शुरू की गई है।
इसी प्रकार आजमगढ़ के अन्य बाजारों में भी एक वर्ग विशेष द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के नाम पगर दुकान के नाम रख कर हिन्दू वर्ग के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। एक तरफ ये लोग हिन्दू धर्म के प्रतीकों का मजाक उड़ाते हैं दूसरी ओर व्यापार के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।
मिश्र ने शिकायत में कहा है कि ये लोग मिठाई में क्या मिलाते हैं इसका भी कोई मानक नहीं है। मिश्र ने इसे हिन्दू धर्म पर कुठाराघात करने का प्रयास बताया है। उन्होंने इसे निंदनीय बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है। कार्रवाई न होने पर उन्होंने इस मामले में सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।
Recent Comments