विश्व हिंदू परिषद की वेबसाइट हैक
हैकर्स ने डालें आपत्तिजनक कंटेंट पुलिस को शिकायत
नई दिल्ली.
विश्व हिंदू परिषद की वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है । वेबसाइट को हैक करके उस पर आपत्तिजनक सामग्री डाल दी गई है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय से शिकायत भी की है। फिलहाल मेंटेनेंस के लिए वेबसाइट बंद कर दी गई है।
विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने इसे षड्यंत्र बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से विहिप समर्थकों व कार्यकर्ताओं को उत्तेजित करने का प्रयास कर देश के साम्प्रदायिक सद्भाव को भंग करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में उन्होंने विहिप समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मामले में साइबर सेल ने ठोस कार्रवाई व दोषियों को दंडित करने का भरोसा दिया है।
परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक वीडियो संदेश के जरिए आरोप लगाया कि वेबसाइट हैक करने के बाद उस पर आपत्तिजनक संदेश डाले गए जो न सिर्फ भड़काऊ हैं बल्कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले भी हैं।
यह पहला अवसर है जबकि किसी हिंदूवादी संगठन की वेबसाइट पर साइबर अटैक किया गया हो। यह साइबर अटैक वीएचपी की आधिकारिक साइट vhp.org पर हुआ है।
Recent Comments