लॉकडाउन में भी भक्तों ने दिया राम मंदिर के लिए साढ़े चार करोड़ का दान
अयोध्या.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि समतलीकरण का काम प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला का भव्य राम मंदिर के निर्माण की तैयारियां भी हो गई हैं। अब भक्तों को शीघ्र ही मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा है। राम लला के प्रति भक्तों का समर्पण इतना है कि लॉकडाउन में वे रामलला के दर्शन लाभ लेने नहीं आ सके लेकिन फिर भी उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से सहयोग राशि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के भेजी है।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि के दौरान लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने लगभग 4.60 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन मंदिर निर्माण के लिए जमा की है। यह राशि अलग-अलग दानदाताओं ने राम मंदिर निर्माण के लिए खोले गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में जमा कराई है।
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए राशि लगातार आ रही है । भक्तों की कामना है कि किसी भी तरह से निर्माण कार्य रुकना नहीं चाहिए। उनकी कामना है कि जल्दी से जल्दी गगन चुंबी राम मंदिर का निर्माण पूरा हो। इसके चलते वे लगातार मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग दे रहे हैं।
भगवान राम को 27 साल तक तिरपाल में में रहना पड़ा है । वे आज भी लकड़ी के अस्थाई मंदिर में विराजमान हैं, जो तिरपाल की अपेक्षा ठीक है। सत्येंद्र दास ने कहा कि अब काफी कुछ व्यवस्थित हो गया है, लेकिन रामलला के लिए भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो, अब यही सबकी मांग है। राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार ने भी ट्रस्ट को राशि उपलबध कराई है।
Recent Comments