तीन बेटों ने की ईसाई बनने की तैयारी तो वनवासी पिता बोले संपत्ति से बेदखल कर देंगे

तीन बेटों ने की ईसाई बनने की तैयारी तो वनवासी पिता बोले संपत्ति से बेदखल कर देंगे

मामला झारखंड के लातेहार का, अपना हिन्दू धर्म बदलने के खिलाफ हैं तीनों के पिता

लातेहार (झारखंड)

पिछले कुछ समय से झारखंड में फिर से धर्मांतरण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इस बीच धर्मांतरण के तीन ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें युवा बेटे धर्मांतरण करने की तैयारी कर रहे हैं तो उनके पिताओं ने उन्हें धर्म बदलने पर संपत्ति से बेदखल करने की चेतावनी दी है। मामला पुलिस और पंचायत तक पहुंच गया है।

जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव का है । यहां रविवार को पांच परिवारों का धर्मांतरण हो रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि कुलगड़ा गांव निवासी शंकर भुइयां के पुत्र रंजीत भुइयां, करीमन भुइयां के पुत्र लल्लू भुइयां व लंगरू भुइयां के पुत्र जोगिंद्र भुइयां, राजेंद्र भुइयां व सीटू भुइयां ने अपने परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन रहे थे। तीनों केे पिताओं शंकर भुईयां, लल्लू भुईयां और लंगरू भुईयां ने मौके पर पहुंचकर कह दिया कि यदि वे अपने परिवार सहित इसाई बनेंगे तो वे उन्हें अपनी जायदाद से बेदखल कर देंगे।

पंचायत में नहीं निकला हल

इसके बाद पिता व बेटों के बीच विवाद शुरू हो गया और मौके पर ही पंचायत बैठी । इसमें मामले का हल निकलने की बजाय और मामला बिगड़। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वे गांव में पहुंचे। शंकर भुइयां, लंगरू भुइयां व सीटू भुइयां ने पुलिस को बताया कि भूसुर गांव के एक व्यक्ति के द्वारा प्रलोभन देकर हमारे बेटों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें यह अधिकार है कि हमारा धर्म छोड़ने पर हम इन्हें पैतृक संपत्ति से बेदखल कर सकें। इसके चलते हमने निर्णय लिया है कि यदि हमारे बेटे ने धर्म परिवर्तन किया तो उन्हें पैतृक संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा।

दोनों पक्ष और स्थानीय ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनने के बाद सभी से कानून को हाथ में नहीं लेने और विवाद न करने की अपील करते हुए पुलिस ने कहा कि कसी को भी कोई तकलीफ हो तो न्यायिक प्रक्रिया का सहारा लें। इसके बाद पुलिस टीम वापस मुख्यालय लौट गई।

भुईयां अनसूचित जाति में आते हैं और वे लंबे समय से उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भुईयां समाज की इस मांग का समर्थन करते आए हैं।

हालत नियंत्रण में

कुलगड़ा गांव में कुछ लोग धर्म परिवर्तन करना चाह रहे थे। इस पर उनके पिता ने पैतृक संपत्ति से बेदखल करने की बात कही। मामले की सूचना पर पुलिस टीम गांव गई दोनों पक्ष से कानून हाथ में नहीं लेने और न्यायिक प्रक्रिया में आने की अपील की है। वर्तमान में गांव के हालात शांत और नियंत्रित हैं। 

अमि‍त कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी लातेहार।

ये भी पढ़ें धारा 370 हटने के बाद 25000 गैर कश्मीरी बनें कश्मीर के मूल निवासी

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta