मुगल गार्डन का नाम बदलने के लिए हिन्दू जागरण मंच ने सौंपा था ज्ञापन

मुगल गार्डन का नाम बदलने के लिए हिन्दू जागरण मंच ने सौंपा था ज्ञापन

अब मिठाई बांटकर खुशी मनाई

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर “अमृत उद्यान” कर दिया गया है। इस मामले में विशेष यह है कि हिन्दू जागरण मंच ने पिछली 10 जनवरी को ही इस मांग को लेकर उन्नाव में ज्ञापन सौंपा था। हिन्दू जागरण मंच ने विमल द्विवेदी की अगुआई में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा था।

हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने इसे गुलामी की निशानी बताया था। एक संप्रभु स्वतंत्र राष्ट्र के स्वाभिमान पर ऐसी निशानियों को चोट पहुंचाने वाला बताया था, जिसे बदलने की मांग उन्होंने बड़ी जोरदारी से की थी।

प्रसन्नता जाहिर करते हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता

अब जताया आभार

उन्होंने इस मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान करने की खबर पर हर्ष व्यक्त किया और साथियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया। हिन्दू जागरण मंच के प्रभारी विमल द्विवेदी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत यूं तो गुलामी के लंबे कालखंड से स्वतंत्र हो गया था लेकिन देश मे अनेक स्थानों पर औपनिवेशिक प्रतीक आज भी विद्यमान है।


हालांकि इस दिशा में ब्रिटिश कालीन अनुपयोगी कानूनों, स्थानों के नाम बदलने और इस मकड़जाल को साफ करने का अभियान सरकार द्वारा जारी है, लेकिन महामहिम राष्ट्रपति ने उनके राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गॉर्डन का नाम अब बदला है। बीते दस जनवरी को कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपा था। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, विकास सिंह सेंगर, मनीष अवस्थी, परिमल मिश्रा, अभिषेक तिवारी, राघवेंद्र पाण्डेय, विक्रम द्विवेदी, विष्णु गुप्ता, आलोक, उमेश, संतोष कुशवाहा, श्याम बाजपेई, धर्मेंद्र शुक्ला आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta