पाकिस्तान मेंं बीस दिन में हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ की तीसरी घटना

पाकिस्तान मेंं बीस दिन में हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ की तीसरी घटना

छोटे बच्चे पर लगाया ईशनिंदा का आरोप

कराची.

पाकिस्तान में ईश निन्दा का पागलपन जारी है। इस बार एक छोटे हिन्दू बच्चे पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर हिन्दू समुदाय के गणेश मंदिर में तोड़-फोड़ की गई है। यह पाकिस्तान में पिछले बीस दिनों में हिन्दू मंदिरों में तोड़-फोड़ की तीसरी घटना है। इस घटना के बाद सत्तारूढ इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के हिन्दू सांसद लाल महली ने अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।

हिन्दू मंदिर में हमले उसी तरीके से किए गए हैं जिसके लिए पाकिस्तान जाना जाता है। पहले पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में हिन्दुओं पर ईश निंदा का आरोप लगाया गया और इसके बाद मंदिर में तोड़-फोड़ की गई। शीतल दास कंपाउंड स्थित इस मंदिर को रात में लगभग 400 लोगों ने घेर कर हमला किया।

इसमें मंदिर में स्थापित भगवान शिव और गणेश जी की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की गई है। इतनी ही नहीं मंदिर लगे देवताओं के चित्र भी फाड़ दिए गए। यह मंदिर कराची के भीमपुरा इलाके के ली मार्केट में स्थित है।

सिंध के दो मंदिरों पर हुए हमले

इसके पहले सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में स्थित नागारपारकर में धार्मिक अतिवादियों ने दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया था। इन हमलावरों ने मंदिर को भी जमकर नुकसान पहुंचाया था। मंदिर के पुजारी ने बताया कि आधी रात को कुछ अज्ञात लोग मंदिर परिसर में घुसे।

इसके बाद उन्होंने दरवाजे को बंद कर मूर्ति को तोड़ दिया। उन्होंने जाते-जाते मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया। अभी तक हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

20 दिन पहले भी सिंध प्रांत के बादिन जिले में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। पाकिस्तानी मीडिया एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, इस मामले में शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने आरोप लगाया था कि मंदिर में तोड़फोड़ मुहम्मद इस्माइल उर्फ चट्टो शीदी ने की थी। जिसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta