इस जून में ओप्पो, वीवो, रीयलमी और शाओमी ने चीन से किया 2225 करोड़ का आयात

इस जून में ओप्पो, वीवो, रीयलमी और शाओमी ने चीन से किया 2225 करोड़ का आयात

ये तीन साल में एक माह में चीन से मोबाईल का सबसे बड़ा आयात है, जुलाई में और बढ़ने की आशंका

नई दिल्ली

चीन के खिलाफ देश जो माहौल बना हुआ था उसे देखकर लग रहा था कि चीनी सामान के दिन भारत में गिनती के बचे हैं लेकिन ऐसा नहीं है। कम से कम मोबाइल के मामले में तो बिलकुल नहीं। भारतीय बाजार पर कब्जा जमाए बैठी चीन की मोबाईल कंपनियों ओप्पो, वीवो, रियलमी, शाओमी पर बॉयकाट का कोई असर नहीं होता दिख रहा है। इन कंपनियों ने जून माह में 2225 करोड़ रुपए के मोबाईल आयात किए हैं।

इस तरह से यह सच्चाई फिर एक बार सामने आ गई है कि भारतीय मोबाइल बाजार पूरी तरह से इन विदेशी बल्कि यूं कहा जाना चाहिए कि चीन की कंपनियों पर ही निर्भर हैं। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, फरवरी महीने में 5.6 करोड़ रुपये कीमत के डिवाइसेज इंपोर्ट किए गए थे। वहीं, जून महीने में भारत मंगवाए गए फोन्स की कीमत करीब 2,225.2 करोड़ रुपये है। यह मई में किए गए इंपोर्ट का करीब छह गुना है। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो जुलाई महीने में यह इंपोर्ट 10 गुना तक बढ़ सकता है। इंपोर्ट करने वाली कंपनियों में शाओमी, वीवो, ओप्पो और रियलमी सबसे ऊपर हैं।

डिमांड बढ़ी लेकिन सप्लाय कम

मोबाइल बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलने के चलते स्मार्ट फोन की मांंग बढ़ी है। वहीं बाजार में लॉकडाउन के चलते इनकी कमी भी है। हाल ये है कि बाजार में डिस्काउंट भी नहीं है। इस हाल को देखते हुए कहा जा रहा है कि मोबाइल का यह आयात जुलाई माह में दस गुना और बढ़ सकता है। यानी कि यह बीस हजार करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। जिसे की बड़ा झटका माना जाना चाहिए।

लॉकडाउन है कारण

बताया गया है कि इस स्थिति का जिम्मेदार लॉकडाउन है। क्योंकि लगभग हर विदेशी कंपनी ने भारत में अपने प्लांट लगा रखे हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते वहां काम नहीं हुआ। इसके चलते उत्पादन नहीं हुआ। ज्यादातर स्मार्टफोन ब्रैंड्स वीवो, ओप्पो, रियलमी, वनप्लस और सैमसंग के भारत में अपने प्रोडक्शन प्लांट हैं। नोएडा और नॉर्थ इंडिया और साउथ में बने इन प्लांट्स में डिवाइसेज का प्रोडक्शन लॉकडाउन के दौरान ना होने के चलते कंपनियों को बने-बनाए फोन इंपोर्ट करने पड़े। सामान्य रूप से ये प्लांट्स विदेश से पार्ट्स मंगवाते हैं और फोन भारत में मैन्युफैक्चर होते हैं।

पढ़े : एक नंदी और एक गाय की अनोखी प्रेम कहानी

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta