फैजी प्रीति बन गई ऋषभ के लिए

फैजी प्रीति बन गई ऋषभ के लिए

फैजी की बहन ने पूर्व मेयर शकुंतला भारती पर मुस्लिम लड़कियों को बहला-फुसलाकर हिंदू लड़कों के साथ शादी करवाने के आरोप लगाए

अलीगढ़.

अलीगढ़ के सासनी थाना क्षेत्र निवासी फैजी ने अपने प्रेमी ऋषभ के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद वहां का माहौल गर्मा गया है। फैजी की बहन अर्शिया ने इस माामले में अलीगढ़ की पूर्व महापौर शकुंतला प्रधान पर आरोप लगाया कि वेे लगातार मुस्लिम लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनकी शादी हिन्दू लड़कों से कराने में लगी हैं। इस पत्रकार वार्ता में अर्शिया ने हिन्दू धर्म के विरुद्ध कुछ आपत्तिजनक बातें भी कही जिसके बाद पुलिस ने अरर्शिया पर प्रकरण भी दर्ज किया है। उधर फैजी का कहना है कि वह ऋषभ से प्यार करती और उसनेे अपनी मर्जी से उसके साथ शादी की है। फैैजी ने यह भी कहा है कि अब उसका नाम प्रीति है।

सराय सुल्तानी की रहने वाली फैजी नाम की लड़की 7 अगस्त को घर से गायब हो गई थी। उसके जीजा परवेज ने थाना सासनी गेट थाने में उसके घर से भागने की रिपोर्ट ऋषभ पुत्र सुनील, निवासी बाबरी मंडी के खिलाफ दर्ज करा दी। परवेज ने आरोप लगाए कि वह घर के गहने व रुपए देकर ऋषभ के साथ फरार हो गई है साथ ही वह ऋषभ के साथ धर्म परिवर्तन करके इस शादी कर रही है। पुलिस ने परवेज की शिकायत पर धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया व लड़की की तलाश में लग गई।

फैजी ने बताया प्यार था इसलिए शादी की

अधर फैजी ने बताया कि उसने आर्य समाज मंदिर में ऋषभ नामक युवक के साथ शादी कर ली है और अब उसका नाम प्रीति है। यह शादी 10 अगस्त को आर्य समाज मंदिर अलीगंज, लखनऊ में हुई है। फैजी ैने बताया कि मेरी किसी ने जबरदस्ती शादी नहीं कराई है। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। ऋषभ मेरे घर पर आते थे उस तरह से मेरी मुलाकात इनसे हुई। मुझ पर किसी का भी दवाब नहीं था. मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। फैजी ने इस बात से इंकार किया कि इस शादी मेें शकुंतला प्रधान की कोई भूमिका है। उसने कहा कि वो प्रधान को नहीं जानती और उनसे कभी नहीं मिली है।

मै खुद गया था शकुंतला प्रधान के पास

ऋषभ ने बताया कि मैंने फैजी से शादी की है । मेरा इसके घर पर आना जाना था। इसकी बड़ी बहन नाजिया मुझे घर पर बुलाती थी। इस बीच में हमारा प्रेम प्रसंग हो गया और हमने 10 अगस्त को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। हमारा 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आप फैजी से पूछ सकते हैं कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। वह अपनी मर्जी से मेरे साथ ही है। मेरा और मेरे परिवार का कोई दवाब नहीं है।

शकुंतला भारती के पास मैं खुद गया था प्रोटेक्शन के लिए कि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इसमें आप मेरी मदद करें। उन्होंने प्रशासनिक रूप से मेरी मदद की थी वो भी शादी होने के बाद। शादी होने से पहले तो मेरे परिवार तक को नहीं पता था कि मैं कहां हूं। जब मैं शादी होने के बाद उनके पास गया तो प्रशासन के यहां वह मुझे ले गईं। उनका कोई रोल नहीं है।

दो को हिरासत में लिया

फैजी की बड़ी बहन ने सिविल लाइन्स क्षेत्र में प्रेस वार्ता की। उसने उसमें आपत्तिजनक टिप्पणी की थी दो समुदाय को लेकर। प्रेस वार्ता जो की गई थी वह विवेचना के संबंध में थी और विवेचना के संबंध में सांप्रदायिक कमेंट किए गए थे इसी संबंध में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। अभिषेक, नगर पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़।

ये भी जानें वो कांग्रेसी कानून जो इसलिए लाया गया ताकि मथुरा और काशी हिन्दुओं को कभी न मिले

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta