अब अयोध्या के रेलवे स्टेशन को भी राम मंदिर की तरह बनाने की तैयारी

अब अयोध्या के रेलवे स्टेशन को भी राम मंदिर की तरह बनाने की तैयारी

अयोध्या
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद वहां भव्य राम मंदिर बनाने की तैयारी है। वहीं अब राम मंदिर की झलक अयोध्या शहर के रेलवे स्टेशन पर भी दिखेगी। यानी अब अयोध्या रेलवे स्टेश को राम मंदिर के रंग रूप में ढाला जाएगा। ऐसे में ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशन पर ही प्रस्तावित राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल के डिजाइन को तय किया है।


रेलवे के सूत्रों के अनुसार, अयोध्या रेलवे स्टेशन का नवीकरण 2018 में ही करने की योजना थी, लेकिन राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले की वजह से इसे रोक दिया गया था। हालांकि, राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले दिए जाने के बाद यह परियोजना अब जल्द ही लागू होगी और दिवाली 2020 तक पूरी होगी।
खंभों और गुंबदों के साथ रेलवे स्टेशन को भव्य मंदिर के रूप में बनाया जाएगा, जो शहर की संस्कृति को बताएगा। स्टेशन की दीवारों में शिलाओं की प्रतिकृति वाली ईटें लगाई जाएंगी। स्टेशन के सौंदर्यीकरण के संबंध में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के एक दस्तावेज के अनुसार ‘धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण’ स्टेशन का पुनर्विकास तेजी से किया जाएगा।


स्टेशन को मंदिर का स्वरूप देने के अलावा यात्री सुविधाओं और सेवाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा। छह मीटर चौड़े दो फुट-ओवर ब्रिज यात्रियों के आवागमन के लिए तीनों प्लेटफार्मों को जोड़ेंगे। नया स्टेशन एलईडी लाइटों से जगमगाएगा। रेलवे अधिकारियों के लिए आवास के साथ-साथ इसके तीन प्लेटफार्मों पर लगभग 150 स्टील बेंचें, वातानुकूलित (एसी) वेटिंग रूम और डीलक्स और मॉडर्न एग्जीक्यूटिव लाउंज और 24 पेयजल कियोस्क होंगे।


लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (एनआर) जगदीश शुक्ला ने कहा, ‘80 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन का मंदिर की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस को इस परियोजना पर काम करने के लिए कहा गया है, जो पहले से ही चल रहा है।’ अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन को एक और बड़ी सुविधा मिलेगी। यहां एक हजार लोगों के रुकने के लिए वेटिंग हाल बनेगा। वेटिंग हाल में यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। इसके लिए सांसद लल्लू सिंह ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta