अक्षय तृतीया पर स्वयंसेवक करेंगे घर-घर हवन

अक्षय तृतीया पर स्वयंसेवक करेंगे घर-घर हवन

संघ ने दिए आयोजन के लिए दिशा-निर्देश

कानपुर.

26 अप्रैल यानी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अक्षय तृतीया पर्व पर पूरे देश में अपने अपने घरों पर हवन पूजन की योजना बनाई है। स्वयंसेवकों से कहा गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वे अपने-अपने घरों पर आखा तीज ( अक्षय तृतीया) पर हवन करें। बताया गया है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से सभी संघ पदाधिकारियों को यह आयोजन कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।

इस आयोजन की तैयारी को लेकर स्थित शुक्रवार को कानपुर के केशव भवन में प्रांत स्तर के संघ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। प्रांत प्रचारक श्री राम ने संघ पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सभी लोगों को अपने अपने घरों पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हवन पूजन करना है। इस हवन पूजन का उद्देश्य सभी का कल्याण है। हवन पूजन का समय सुबह 7 बजे से लेकर दिन में 1:30 बजे तक रखा गया है। प्रांत प्रचारक ने संघ पदाधिकारियों के अलावा संघ के समवैचारिक संगठनों, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ और सेवा भारती से जुड़े लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कब जरिये कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में चर्चा की।

इसके अलावा दूसरे संगठनों योग भारती के मनोज अवस्थी रामलला औषधालय के डॉ उमेश पालीवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के बीच मिश्रा व्यापार मंडल के अचल गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र के ओम प्रकाश आनंद, अग्रवाल सभा के ओम प्रकाश अग्रवाल, ज्योतिषविद केए दुबे पदमेश, नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शिवाकांत ने भी फोन के जरिए प्रांत प्रचारक को इस आयोजन में शामिल होने के लिए अपना समर्थन दिया। प्रचारक श्री राम ने बताया कि 26 को भी शाम 5:00 बजे संघ प्रमुख भागवत सभी संघ पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। चर्चा का विषय होगा वर्तमान प्रदेश प्रदेश में हमारी भूमिका केशव भवन में आयोजित बैठक में प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी प्रान्त कार्यवाह अरविंद मेहरोत्रा, सह प्रान्त कार्यवाह हरेश प्रताप,प्रचार प्रमुख अनुपम, विभाग कार्यवाह भवानी भीख,दिनेश कटियार, वीरेंद्र पाठक, अनुपम दुबे उपस्थित थे।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta