मेरे ठाकुर जी के लिए पूजन सामग्री दो, की मांग के साथ लॉकडाउन में पुलिस थाने पहुंची वृद्धा
वाराणासी
लॉकडाउन के दौरान पुलिस को बहुत सी भूमिकाएं निभानी पड़ी हैं। लॉकडाउन का ठीस से पालन कराने से लेकर तो आमजन की भोजन संबंधी आवश्यकताओं के लिए भी पुलिस सक्रिय दिखी है। इसके साथ ही सड़क के जानवरों के लिए भी वो व्यवस्था करती दिखाई दी है। लेकिन वाराणासी के चौक थाने में एक ऐसा मामला आया कि थाना प्रभारी चौंक गए।
चौक थाने के प्रभारी ( एसएचओ) डॉ. आशुतोष तिवारी एक दिन आमजन की भोजन समस्या के निराकरण में लगे हुए थे। तभी उन्होंने देखा कि एक वृद्धा एकटक उन्हें देख रही है। उन्हें लगा कि वृद्धा को भी भोजन की आवश्यकता है। उन्होंने भोजन का एक पैकेट वृद्धा, जिनका नाम टुनकी देवी था, की ओर बढ़ाया लेकिन वृद्धा ने पैकेट लेने से मना कर दिया। वृद्धा ने कहा कि उन्हें भोजन की समस्या नहीं है। उनके पास भोजन है लेकिन मेरे ठाकुर जी लॉकडाउन के चलते महीनों से उपवास कर रहे हैं। मुझे उनके लिए पूजन सामग्री चाहिए।
इसे सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग चौंक गए एसएचओ डॉ. तिवारी ने वृद्दा माताजी से कहा कि वे दो घंटे में पूजन सामग्री की व्यवस्था करते हैं। दो घंटे बाद वृद्ध माताजी पुलिस थाने पहुंच गईं । वहां पर एसएचओ डॉ. तिवारी ने उन्हें पूजन सामग्री भेंट की। इस घटना की पूरे बनारस में चर्चा है । आमजन पुलिस और माताजी दोनों की सराहना कर रही है। इससे एक बार फिर सिद्ध होता है कि बनारस में पुलिस हो या आमजन ईश्वरीय आस्था ही सबकुछ है।
ये भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने खुद तुड़वाई अपने मठ की दुकानें
Recent Comments