40 देशों तक पहुंचा एकात्म भारत

40 देशों तक पहुंचा एकात्म भारत

एकाकी प्रयास से चल रहा है एकात्म भारत, अमेरिका और फ्रांस के सबसे ज्यादा पाठक

इंदौर.

घर की डायनिंग टेबल से निकलने वाला एकात्म भारत समाचार पत्र को पढ़ने के लिए अमेरिका से लेकर यूरोप और अफ्रीका तक के चालीस देशों के पाठक आते हैं जबकि अब तक यह समाचार पत्र औपचारिक रूप से प्रारंभ नहीं हुआ है। ऐसे में इस विस्तार को असाधारण ही माना जाएगा।

हाल ही में फ्रांस में हुई घटना के बाद लिथुयानिया, ग्रीस और ग्वोडेलोप के पाठक भी इससे जुड़े हैं। एकात्म भारत के ज्यादा पाठक अमेरिका और फ्रांस से हैं।

इनके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, रुस, स्वीडन, जर्मनी, इटली, बेल्जियम, आयरलैंड, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, साउदी अरब, कुवैत, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात, ताइवान, ब्रुनेई, सिंगापुर, जापान, नीदरलैंड, साइप्रस, ऑस्ट्रिया, फिलीस्तीन, कनाड़ा, हांगकांग, कोस्टारिका, नेपाल, फिलीस्तीन, इंडोनेशिया, मालद्वीव, साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों से पाठक नियमित रुप से एकात्म भारत पढ़ रहे हैं।

ऐसे हुआ था प्रारंभ

एकात्म भारत की शुरुआत 2019 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन के प्रयोग के रूप में हुई थी। इसके पीछे का विचार यह था कि राष्ट्रवादी गतिविधियों में लगे कार्यकर्ताओं को एक मीडिया प्लेटफॉर्म दिया था। इसकी शुरूआत डायनिंग टेबल से हुई थी और ये अब तक एक एकाकी प्रयास के रूप में वहीं से निकल रहा है। यानी कि न तो इसका कोई कार्यालय है और न ही कोई कर्मचारी।

हालांकि एकाकी प्रयास होने के चलते इसकी नियमितता पर असर पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद ये लगातार आगे बढ़ रहा है। शीघ्र ही इसकी विधिवत शुरूआत की जाएगी।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta