अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर संघ के स्वयंसेवकों ने नर्सों का किया सम्मान
इंदौर.
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हॉस्पिटलों में जाकर नर्सो पर पुष्पवर्षा कर उनका सामूहिक सम्मान किया। विदित हो कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने मे नर्सिंग स्टाफ जी जान से लगा हुआ है। डॉक्टरों और नर्सो के द्वारा सही देखभाल होने के चलते हमारे देश मे इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या का प्रतिशत विष्व में सर्वाधिक हैं। अतः आरएसएस के स्वयंसेवकों ने एमीनेन्ट,मेदांता और बॉम्बे हॉस्पिटल जाकर वहां कार्यरत मानव सेवा में लगीं नर्सो पर पुष्पवर्षा कर विशेष सम्मान दिया l इस अवसर पर एमवाय हॉस्पिटल में कोरोना मरीजो की देखभाल करते हुए दिवंगत हुई दो नर्सो को सभी ने श्रद्धांजलि दी।
सफाई कर्मियों का नोटों से किया गया स्वागत
इंदौर.
कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सफाई कर्मियों के योगदान को देखते हुए वार्ड क्रमांक 31 के नागरिकों ने क्षेत्र के सफाई कर्मियों का सम्मान और स्वागत किया। राजकुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव में स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ ही यह सफाई कर्मी भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। संक्रमण के खतरे के बीच यह लोग नियमित रूप से साफ सफाई में लगे हुए हैं जिससे कि शहर को कोरोना संकट से बचाने में बहुत मदद मिली है। इसे देखते हुए क्षेत्रीय रहवासियों ने सुबह इन सफाई कर्मी कर्मियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नाश्ता किया और पुष्प वर्षा कर इनका स्वागत किया। राजकुमार प्रजापति मित्र मंडल द्वारा इन सफाई कर्मियों को नोटों की माला भी भेंट की गई।
Recent Comments