श्रेष्ठ कार्यकर्ता स्वयं के साथ समाज और राष्ट्र का भी विचार करता है

श्रेष्ठ कार्यकर्ता स्वयं के साथ समाज और राष्ट्र का भी विचार करता है

भारतीय किसान संघ के मालवा प्रान्त के अधिवेशन में बोले प्रांत प्रचारक बलिराम जी

रामप्रसाद सूर्या प्रांताध्यक्ष, और रमेश दांगी महामंत्री निर्वाचित

इंदौर

भारतीय किसान संघ मालवा प्रान्त का प्रांत अधिवेशन आज मांई मंगेशकर सभागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बलिराम जी पटेल और किसान संघ के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ । कार्यक्रम में किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रान्त संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी , प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया, प्रान्त अध्यक्ष कमल अंजना , प्रान्त महामंत्री राजेंद्र पालीवाल, प्रान्त कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल विशेष अतिथि थे ।इस मौके पर बलिराम जी ने अपने मुख्य सम्बोधन में कहा कि कार्यकर्ता श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है जो स्वयं के साथ समाज और राष्ट्र का भी विचार करता है और अपने कार्यों से राष्ट्र को प्रभावित करता है । वह नए नए प्रयोग व नवाचार समाज को जोड़ता और सारे मतभेदों से ऊपर उठकर समाज के लिए कार्य करता है।

6000 गाँवो में सम्पर्क किया

किसान संघ का वृत्त प्रस्तुत करते हुए अंजना जी ने बताया कि वर्तमान में मालवा प्रान्त की 102 तहसीलों में किसान संघ सक्रिय है । पिछले वर्षों में हमने 6000 गाँवो में सम्पर्क किया । 5 लाख पौधे रोपे जैविक हाट लगाए और कोरोना काल मे किसान संघ ने 2 लाख 64 हजार रू. प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए , साथ ही 100 क्विंटल खाद्य सामग्री व सब्जी दान की । संघ महिला कार्यकर्ताओं ने रक्त दान कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया ।

अतिथियों ने संघ की स्मारिका कृषक उत्थान के विमोचन किया ।जिसमें किसान संघ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की सचित्र जानकारी है । कार्यक्रम में पूरे समय भगवान बलराम, भारत माता की जय , किसान संघ का मुख्य आधार हम जाने अपना अधिकार । कौन बनाता हिन्दुस्तान भारत का मजदूर किसान । भारतीय किसान संघ जिंदाबाद , जिंदाबाद के उद्घोष लगे । कार्यक्रम में मालवा प्रान्त की उन जिलो व तहसीलों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिन्होंने अपने क्षेत्र में सर्वाधिक सदस्य बनाये इनमे आगर, शाजापुर और उज्जैन जिला शामिल थे ।

इस मौके पर मालवा प्रान्त के नए अध्यक्ष और महामंत्री के साथ प्रान्त व संभाग की नई कार्यकारिणी के सहन हुए । निर्वाचन अधिकारी महेश चौधरी थे । नए प्रान्त अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या, प्रान्त महामंत्री रमेश दांगी चुने गए । प्रस्तावक व समर्थक कृष्णपाल राठौड़, हरीश पटेल धर्मेंद्र चौधरी, बहादुर सिंह अंजना, भगवान पटेल थे । निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन साफा पहनाकर किया गया । अतिथि स्वागत रेवाराम भायडिया, दयाराम पाटीदार, भरत सिंह वैश्य, डूंगर सिंह सिसौदिया, आनंद जी अंजना धरम चंद पटेल लक्ष्मीनारायण पटेल ने किया ।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta