हिंदू छात्रों को ईसाई बनाने के मामले में सरकारी स्कूल के 2 शिक्षक निलंबित
भाजपा पदाधिकारी ने की थी दोनों की शिकायत
एकात्म भारत. इरोड (तमिलनाडु)
तमिलनाडु के इरोड जिले में सरकारी स्कूल के 2 शिक्षकों को हिंदू छात्रों को ईसाई धर्म में धर्मांतरित करने के प्रयासों के चलते निलंबित किया गया है। इन शिक्षकों के खिलाफ छात्रों के अभिभावकों से जानकारी मिलने के बाद शिकायत की गई थी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद इन्हें निलंबित किया है।
ये शिक्षक शासकीय पंचायत यूनियन स्कूल सल्लथापलयम (Sellathapalayam) के हैं। इनमें से एक स्कूल का सहायक हेड मास्टर बताया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी मथेसन ने बताया की इनके नाम अरुण मुनि और सरान्या बताए गए हैं। अरुण मुनि स्कूल का सहायक हेड मास्टर है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भाजपा पदाधिकारी से मिली शिकायत के बाद इन लोगों के खिलाफ जांच की गई थी। जांच में इनके पास से ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तकें और सीडी बरामद की गई। स्कूल में इनके कब्जे से ईसाई धर्म के प्रचार वाले पोस्टर भी बरामद हुए।
यह जांच रिपोर्ट मिलने के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ने इन दोनों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच करने के आदेश भी दिए गए हैं।
Recent Comments