विभाग प्रचारक अजय जी पाटीदार का सड़क दुर्घटना में निधन

विभाग प्रचारक अजय जी पाटीदार का सड़क दुर्घटना में निधन

बी फार्मा की पढ़ाई छोड़कर प्रचारक बने थे अजय जी

आष्टा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खरगोन विभाग प्रचारक श्री अजय जी पाटीदार का मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वे देवास के आमलताज के निवासी थे और वर्ष 2000 से संघ प्रचारक थे।

अजय जी देवास से आष्टा के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे और उनके साथ एक और स्वयंसेवक मानस भी थे। मानस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे इंदौर भोपाल हाईवे पर आष्टा के निकट सेमलीवाड़ी में उनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक गाय दौड़ती हुई आ गई। उसे बचाने के चक्कर में अजय जी की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गई। अजय जी को गंभीर चोट आई और उन्हें आष्टा के अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

छात्र जीवन से स्वयंसेवक थे अजय जी

मूल रूप से आमलताज निवासी अजय जी का परिवार उनके पिताजी की वकालत के चलते देवास में स्थाई रूप से निवास करने लगा था। तीन भाइयों में सबसे छोटे अजय जी छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। वे बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे। उसी समय उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनने का निर्णय लिया। वे सोनकच्छ ,मक्सी,बागली में तहसील विस्तारक रहे। उसके बाद आगर ,बुरहानपुर के जिला प्रचारक रहे।

वर्तमान में वे खरगौन विभाग प्रचारक के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। प्रारम्भ से नए नए कार्यकर्तों के गढ़ने का स्वभाव श्री अजय जी पाटीदार का रहा है उन्हें मृदुभाषी, मिलनसार, कार्यकर्ताओ की चिंता करने वाले संघ की प्रचारक परम्परा के कुशल संवाहक रूप में याद किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम आमलताज में किया गया जिसमें मालवा प्रांत के अनेक स्वयंसेवक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

विभाग प्रचारक अजय जी पाटीदार के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खरगोन विभाग प्रचारक श्री अजय जी पाटीदार के निधन का दुखद समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta