राहुल गांधी की सभा में भीड़ लाने के लिए मस्जिद से मौलवी का एलान!

राहुल गांधी की सभा में भीड़ लाने के लिए मस्जिद से मौलवी का एलान!

नई दिल्ली.
सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे एक वीडियो से बवाल मच गया है। इस वीडियो में राजस्थान के मकराना की एक मस्जिद के मौलवी मुसलमानों से बड़ी संख्या में राहुल गांधी की सभा में भाग लेने की अपील कर रहा है। साथ ही मुसलमानों को भाजपा का डर भी दिखाया जा रहा है।


वायरल हुए वीडियो राजस्थान में मकराना की सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना समसुद्दीन कादरी का है। वीडियो में कादरी कह रहा है कि 13 फरवरी को सुबह 11 बजे अपने काम वगैरह बंद करके राज पब्लिक स्कूल के पास सभा स्थल पर पहुंचकर के अपनी ज़िंदादिली का सबूत पेश करें और एकजुटता का परिचय दें। ये इसलिए भी ज़रूरी है कि आपके सिर पर 2025 की तलवार लटक रही है।


मौलाना कादरी कहता है, अगर कोई ये कहता है कि इसका ऐलान नहीं करना चाहिए तो मैं पूछता हूं कि मंदिर आपको बनाना चाहिए? चलिए, बोलिये बनाना चाहिए? क्या जवाब देंगे आप? गुंजाइश है इस्लाम में।

फतवे से जुटेगी भीड़?


मौलाना कादरी कहता है, कल यानी शनिवार को एक विशाल सभा आयोजित की जा रही है आपके मकराना में। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जनाब राहुल गांधी हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री जनाब अशोक गहलोत साहब और खनन विभाग के मंत्री और दूसरे मिनिस्टर हजऱात और दूसरे विधायक साहब तशरीफ ला रहे हैं

मस्जिद वाली टूलकिट

मुसलमानों में बीजेपी का डर फैलाते हुए मौलाना ने कहा,’आप जानते हैं कि हमारे मुल्क में जो बीजेपी हुकूमत है केंद्र में। जो वो लोग काम कर रहे हैं वो उन सारी चीज़ों पर निगाह रखते हैं कि मुसलमान कहां से खा रहा है, कैसे जी रहा है। उन तमाम ज़रियों को बंद करने की नापाक कोशिशें चल रही हैं। मौलाना कादरी ने कहा, मुसलमानों की रोजी रोटी खतरे में है। केंद्र की बीजेपी सरकार मुसलमानों पर नजऱ रखने की नापाक कोशिश कर रही है। मंदिर क्यों बन रहा है? मुसलमानों के सिर पर 2025 की तलवार लटक रही है।

हम इस वीडियों की सत्यता का दावा नहीं करते। जिस रैली के बारे में इस वीडियों का बताया जा रहा है, वो हो चुकी है।


ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta