हिन्दुओं की भावनाओं को टेस पहुंचाने के आरोप में ट्वीटर सीईओ पर केस दर्ज
जैक डार्सी के खिलाफ बैंगलौर में हुई एफआईआर
बैंगलौर
बैंगलोर में ट्वीटर के सीईओ जैक डार्सी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। मामला हिन्दू देवी के आपत्तिजनक फोटो ट्वीटर पर पोस्ट करने का है। यह पोस्ट कनाड़ा के बैंकूवर से की गई थी। डार्सी को ट्वीटर का सीईओ होने के चलते आरोपी बनाया गया है। इसमें ट्ववीटर के अन्य निदेशकों के भी नाम हैं।
यह फोटो सितंबर 2020 में कनाड़ा के एक एकाउंट से पोस्ट किया गया था। उस समय भी हिन्दुओं की ओर से इस पर आपत्ति ली गई थी। पोस्ट होने के चालीस दिनों के बाद ट्वीटर ने इस पोस्ट को हटा दिया था। इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई थी। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने के बाद शिकायकर्ता ने न्यायालय की शरण ली थी।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में ट्वीटर के सीईओ जैक डार्सी और ट्वीटर इंडिया के तीन निदेशकों पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्दी ही ट्वीटर के अधिकारियों को नेटिस जारी किए जाएंगे।
शिकायतकर्ता का कहना है कि ट्विटर पर देवी काली को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया गया था, जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है। ये ट्वीट सितंबर, 2020 में किया गया था जो करीब 40 दिनों तक रहा, हालांकि अब इसे हटा दिया गया है।
Recent Comments