ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटरों ने खाया गौमांस, बिल वायरल !
दूसरा टेस्ट मैच जीत लेने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय क्रिकेट टीम के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैँ। जहां एक और रिषभ पंत, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी और शुभमन गिल सहित पांच किक्रेटरों पर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। इसके बाद इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
लेकिन इससे भी ज्यादा परेशान सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे रेस्टोरेंट के एक बिल से है। इसे रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों का खाने का बिल बताया जा रहा है। बिल को देखकर पता चलता है कि इन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में गौमांस (बीफ) और पोर्क का खाया है।
हालांकि इस बिल की सत्यता के बारे में हम कोई दावा नहीं कर सकते हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इस बिल का भुगतान टीम इंडिया के एक प्रशंसक ने किया था और उसी के पास से यह बिल सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ है। इस बिल के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कईं प्रशंसक रोहित शर्मा को शाकाहारी भी बता रहे हैं।
भारत में गौमांस खाने के बारे में भी सोचना बहुसंख्यक हिन्दू समाज में अपराध माना जाता है। देश में कईं राज्यों में इसके चलते गौहत्या पर प्रतिबंध है। इसके पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी एक बार स्वीकार किया था कि वे गौमांस खाते हैं। इसके चलते उनकी भी बहुत आलोचना हुई थी।
Recent Comments