और राबिया खान प्रियंका शर्मा बन गयी…
सीधी
पति से पीड़ित मुस्लिम महिला ने थामा हिन्दू का हाथ
सीधी के स्थानीय गायत्री मंदिर में एक अनूठा विवाह देखने में आया जब राबिया खान नामक मुस्लिम महिला ने सूर्य प्रकाश शर्मा नामक हिंदू युवक को अपना जीवनसाथी चुन लिया।
इसमें खास बात यह है कि राबिया खान पहले से विवाहित है और अपने पति और उसके परिजन से पीड़ित होने के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है।
विवाह के पश्चात राबिया खान को अब प्रियंका शर्मा के नाम से जाना जाएगा। राबिया ने बताया कि उसका पहले ही एक मुस्लिम युवक से निकाह हो चुका था लेकिन पति आए दिन मारपीट करता था और इस काम में ससुराल वाले उस का साथ देते थे। एक बार पति ने इतनी बुरी तरह से मारपीट की कि राबिया की जान पर बन आई। ऐसी स्थिति में सूर्य प्रकाश शर्मा उसकी मदद के लिए सामने आए।
इस विवाह में शिवसेना के स्थानीय नेताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने ही शादी की व्यवस्था की और उन्हीं की उपस्थिति में राबिया और सूर्य प्रकाश ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। सूर्य प्रकाश ने राबिया की मांग भरी और इसी के साथ एक दूसरे के हो गए।
1 Comment
Comments are closed.
Bhula agar sham KO ghar lot aaye to use bhula nhi kehte