किसान आंदोलन: धरनास्थल पर पढ़ी गई नमाज
पलवल (हरियाणा)
दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलवल के निकट चल रहे किसानों के धरने में गुरुवार को हरियाणा के मेवात के कईं ट्रेक्टरों में लोग पहुंचे और धरने को समर्थन दिया। मेवात मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और यहां के मुस्लिम समाज ने इस आंदोलन को समर्थन दिया है। इसके चलते 11 मुस्लिम किसान गुरुवार को भूख हड़ताल पर भी बैठे। इन लोगों ने किसान कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं इस दौरान यहां पर नमाज भी पढ़ी गई।
स्थानीय केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास 2 दिसंबर से चल रहे धरने में किसानों संख्या बढ़ रही है। मेवात के कांग्रेस नेता चौधरी इसराइल मुस्लिम किसानों की भीड़ के साथ वहां पहुंचे थे। धरने को संबोधित करते हुए स्वामी श्रद्धानंद ने इसे हिन्दू मुस्लिम एकता का उदाहरण बताते हुए कहा कि इसे हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। धरने को मौलाना मोहम्मद असरुद्दीन ने भी संबोधित किया। धरने की अध्यक्षता हाजी इलियास रुपडाका ने की तथा संचालन जफर मेव यदुवंशी ने किया।
इन्होने की भूख हड़ताल
भूख हड़ताल करने वाले 11 किसानों में हाजी इलियास, लियाकत खान, मौलाना सलमुद्दीन, मौलाना साजिद खान, मौलाना आरिफ खान, मौलाना अब्दुल कादिर खान, हाफिज उस्मान खान, मौलाना जावेद खान, मोहम्मद अमरूद्दीन, मौलाना समसुद्दीन खान, जफर मेव युदवंशी शामिल थे।
यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने बांटे मफलर
यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी तावड़ू के सदस्य शमीम ने धरना स्थल पर किसानों को मफलर व मोजे भेंट किए। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में सड़कों पर डटे रहना हिम्मत का काम है। यह सिर्फ किसान ही कर सकता है। जो सर्द रातों में खेतों में खड़ा रहता है और उनके बच्चे देश की सीमाओं पर खड़े रहकर रक्षा कर रहे हैं।
Recent Comments