आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट का विरोध करने वाले संघ कार्यकर्ता की हत्या
दूसरे समुदाय के 15 आरोपी गिरफ्तार
18 मई को हमले में घायल हुए थे राजेश सोमवार को ईलाज के दौरान हुई मौत
खंडवा
जिले के दीपला निवासी संघ कार्यकर्ता राजेश फूलमाली (26 वर्ष ) की रविवार को इंदौर में ईलाज के दौरान मौत हो गए। उन पर 18 मई को दूसरे समुदाय को लोगों ने हमला किया था। इसमें राजेश को गंभीर चोट आई थीं। उन्हें ईलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया था। सोमवार को उनके शव को दीपला ले जाया गया। इसके पहले ही क्षेत्र में ग्रामीण जमा हो गए और उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि यदि पुलिस ने पहले सख्त कार्रवाई की होती तो राजेश की हत्या नहीं होती ।
आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की शिकायत की थी राजेश ने
बताया जाता है कि मामला आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट से जुड़ा है जिसके बारे में राजेश ने पुलिस में शिकायत की थी। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक रामचंद्र मोर्य और जिला संयोजक रवि आव्हाड़ ने प्रेसवार्ता ली। विहिप जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत रामनगर चौकी में राजेश ने अपने साथियों के साथ की थी। आरोपितों के नाम भी बताए थे। इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए केवल धारा 188 में प्रकरण दर्ज कि या गया। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इससे उनके हौसले बढ़ गए और उन्होंने मिलकर राजेश की हत्या कर दी। राजेश मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया। उसे बेरहमी से पीटकर मार दिया गया।
ये हैं मामले में आरोपी
पुलिस ने राजेश फूलमाली और उसके परिजन पर हमला करने वाले आरोपी सरफराज पिता गनी, सलमान पिता गनी, शाबीर पिता इकबाल, अरमान पिता अमीन, शाकिर पिता समर, आसिफ पिता नजीर, अब्दुल पिता अहमद, अमीन पिता अब्बु, बरकत पिता रेहमान, वहीद पिता रेहमान, वहीद पिता गुल्लु, सोनू पिता यासीम, सलमान पिता याकुब, सादीक पिता लतीफ, इरशाद पिता रजाक, परवेश पिता नजीर, युसूफ एवं अन्य 7 लोग सभी निवासी दीपला के खिलाफ मामला दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । लेकिन उन पर हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार इस मामले में कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेंगे। हत्या की धारा 302 बढ़ाई जाएगी।
पुलिस पर भी प्रकरण दर्ज करने की मागं
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक आव्हाड़ ने बताया कि रामनगर चौकी के प्रभारी एसआई पीसी शिंदे की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। उनके द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। उन पर भी प्रकरण दर्ज किया जाए।
पुलिस छावनी बना क्षेत्र
हमले के बाद से ही दीपला में पुलिस तैनात है। राजेश की मौत का समाचार मिलने के बाद क्षेत्र पुलिस छावनी में परिवर्तित हो गया। सोमवार दोपहर में इंदौर से संघ कार्यकर्ता ग्राम दीपला निवासी राजेश फूलमाली का शव गांव पहुंचा। शव को इंदौर-इच्छापुर हाइवे से डुल्हार फाटे और यहां से सिरपुर फाटे लाया गया। यहां से शव को खंडवा न लाते हुए ग्रामीण रूट से युवक के निवास स्थान ग्राम दीपला ले गए। बताया जाता है कि सुरक्षा की दृष्टी से शव को शहर के अंदर से नहीं ले जाया गया।
भारी पुलिस बल के साथ नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे, कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई रात से गांव में मौजूद रहे। स्थिति को देखते हुए एसपी विवेक सिंह भी गांव पहुंचे। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की। कलेक्टर अनय द्विवेदी भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने उनकी मांगों को पूरी करवाने का आश्वासन दिया है। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा और पंधाना विधायक राम दांगोरे भी गांव पहुंचे। दोनों विधायकों मृतक राजेश के स्वजनों को आरोपितों पर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है। युवक का अंतिम संस्कार स्थानीय घाट पर किया गया।
3 Comments
Comments are closed.
संघ कार्यकर्ता को भगवान श्री राम अपने चरणों में जगह दे व शांति प्रदान करें l प्रशासन कभी भी हिंदुओं की बात सुनकर या उनकी शिकायत सुनकर जेहादी पागल कुत्तों को कभी सजा नहीं देती और इसी बात का फायदा आज फिर उठाया गया इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन है
बहोत दुखद व शर्मनाक घटना
निहत्थे हिन्दू तथा उसके परिवार के साथ यह कृत्य घोर निंदनीय है।
डूब मरो हिन्दूओं।