पाकिस्तान के नए नक्शे पर कांग्रेस चुप क्यों?

पाकिस्तान के नए नक्शे पर कांग्रेस चुप क्यों?

सुशील मोदी ने पूछा सवाल, पाकिस्तान ने जूनागढ़ और लद्दाख को भी दिखाया है अपना हिस्सा

नई दिल्ली

नेपाल के रास्ते चलते हुए पाकिस्तान के निराश प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश का नया नक्शा जारी किया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें कश्मीर के साथ-साथ लद्दाख और जूनागढ़ के इलाकों को भी पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। इस मुद्दे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष से पूछा है कि उनके नेताओं ने अब तक इस मामले पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाया है? मोदी ने कहा है कि कांग्रेस और लालू की पार्टी के किसी नेता ने अब तक इस मामले में कोई ट्वीट भी नहीं किया है।

राहुल गांधी लंबे समय से चीन के साथ चल रहे तनाव को लेकर ट्वीट्स के माध्यम से सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन अब तक इस मामले में उन्होंने कुछ नहीं कहा है। इतना ही नहीं न तो उनकी पार्टी ने इस पर कोई बयान जारी किया है और न ही किसी अन्य विपक्षी दल ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया दी है। इस नक्शे के जारी होने के बाद राहुल गांधी ने बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रैली भी की है। लेकिन इस रैली में भी उन्होेंने इस बारे में कोई बात नहीं कही।

सुशील कुमार मोदी

सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान ने पहली बार ऐसा नक्शा जारी कर भारत में धारा-370 की समाप्ति और राम मंदिर के लिए भूमिपूजन जैसे दो बड़े आंतरिक मामलों में अपनी हदें पार की है। जूनागढ़ की तो कोई सीमा पाकिस्तान से नहीं मिलती और भारत में इस रियासत के विलय का मामला आजादी के तुरंत बाद हल कर लिया गया था। लेकिन इसे भी पाकिस्तान ने अपने नक्शे में दिखाया है।

जूनागढ़ पर जनमत संग्रह में पाक को मिले थे केवल 90 वोट

पाकिस्तान में सम्मिलित होने के मुद्दे पर जूनागढ़ में जनमत संग्रह कराया गया था। इसमें केवल 90 लोगों ने पाकिस्तान में विलय का समर्थन किया था। जनमत संग्रह में करारी हार के बाद जूनागढ़ का नवाब पाकिस्तान भाग गया था। जूनागढ़ से इमरान खान की चिढ़ इसलिए है कि वहां सोमनाथ का मंदिर है और भारत में इसके विधिवत विलय के समय तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण की घोषणा की थी।

सुशील मोदी ने आगे लिखा कि नेहरू के विरोध के बावजूद सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ और भारतरत्न डॉ. राजेद्र प्रसाद उसके प्राण-प्रतिष्ठान अनुष्ठान में सम्मिलित हुए। जूनागढ़ के उसी सोमनाथ मंदिर से माननीय लालकृष्ण आडवाणी ने 1990 में राम रथयात्रा प्रारम्भ की थी, जिसकी सफलता अब भव्य राम मंदिर के रूप में साकार होने वाली।

क्या राहुल को पाकिस्तान से चुनाव लड़ना है?

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गुजरात के जूनागढ़ को अपना बताने वाला आपत्तिजनक नक्शा जारी कर अपनी बौखलाहट का इजहार किया है। राहुल गांधी ने धारा-370 और 35A को हटाने का संसद से सड़क तक विरोध कर पाकिस्तान की कूटनीतिक मदद की और अब पाकिस्तान की खुशी के लिए उसकी नक्शा-शरारत पर खामोशी ओढ़ ली। मुसलिम-बहुल वायनाड से सांसद बने राहुल क्या अब पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहते हैं?

विडम्बना यह कि कांग्रेस, आरजेडी और वामदल सहित किसी विरोधी दल ने पाकिस्तानी नक्शे के विरोध में ट्वीट तक नहीं किया, जबकि पाकिस्तान का पूरा विपक्ष इमरान सरकार के साथ खड़ा हुआ। क्या भारत के विपक्षी दलों के ऐसे रवैये पर उनकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठने चाहिए?उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने का जो ऐतिहासिक फैसला लिया, उसके एक साल पूरे होने पर कोरोना और कर्फ्यू के बावजूद जम्मू से लद्दाख तक लोगों ने खुशी मनायी।

ये भी पढ़ें अस्पताल में हुई थी 6 दिसंबर को घायल हुए कारसेवक की शादी

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta