जाकिर नाईक ने मुस्लिम देशों से कहा कि पैगंबर की आलोचना करने वाले भारतीय आएं तो उन्हें जेल में डाल दें

जाकिर नाईक ने मुस्लिम देशों से कहा कि पैगंबर की आलोचना करने वाले भारतीय आएं तो उन्हें जेल में डाल दें

कहा ज्यादातर भाजपाई और उनके समर्थक करते हैं पैगंबर की आलोचना

भगोड़े इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक ने मुस्लिम देशों से कहा है कि वे भारतीय जो पैगंबर की आलोचना कर रहे हैं जब भी उनके देशों की यात्रा करें उन्हें पकड़ कर जेल में डाल दिया जाए। खुद डर कर भारत से भाग जाने वाले जाकिर ने कहा कि इससे इन हिंदुओं के मन में डर पैदा होगा। इतना ही नहीं जाकिर ने यह भी कहा कि पैगंबर की आलोचना करने वाले ज्यादातर भारतीय भाजपाई हैं या फिर उसके समर्थक। 

इस भगोड़े ने मुस्लिम देशों को सलाह दी है कि वह उन भारतीय लोगों का डेटाबेस तैयार करें जो कि पैगंबर की आलोचना करते हैं या उन पर नकारात्मक टिप्पणी करते हैं इस डाटाबेस को सभी देश कंप्यूटर में सेव करके रखें। मलेशिया में छिपे हुए नाईक ने कहा कि अगली बार जब पैगंबर की आलोचना करने वाले यह लोग कुवैत सऊदी अरब या इंडोनेशिया आए तो उनकी जांच करें और यह पता लगाएं कि उन्होंने कही इस्लामिया पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी तो नहीं की है अगर किसी के बारे में ऐसा पाया जाता है कि उसने ऐसा किया है तो उसे उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल में डाल दें। 

जाकिर ने यह भी कहा कि मुस्लिम देशों को इन नामों को सार्वजनिक करना चाहिए और कहना चाहिए कि उनके पास उन लोगों का डाटा है जो कि पैगंबर की आलोचना करते हैं।

 मलेशिया ने दी है नागरिकता

जो मलेशिया भारत को पाम तेल निर्यात करके करोड़ों रुपए की कमाई करता है उसने भारत के भगोड़े जाकिर नायक को अपने यहां स्थाई नागरिकता दे रखी है। नायक ने ब्रिटेन और अमेरिका में भी शरण लेने की कोशिश की थी लेकिन इन दोनों देशों ने उसे वीजा देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद से नाईक मलेशिया में अपना समय काट रहा है। उसका पीस टीवी बंद कर दिया गया है। 

ये हैं आरोप

नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) नाइक के मामले की जांच कर रही है। लेकिन उसके जांच शुरू करने से पहले ही नायक भारत से भाग गया था। इसके बाद से ही वह मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में रह रहा है। नायक पर मनी लॉड्रिंग और नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है।

नाइक का नाम 2016 में ढाका में हुए बम धमाकों में भी आया था। इन धमाकों में सैकड़ों लोग मारे गए थे। इन धमाकों में शामिल एक आरोपी ने बाद में स्वीकार किया था कि नाइक के भाषणों के कारण वह यह घिनौना काम करने के लिए प्रेरित हुआ।

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta