बाबर नाम का आदमी कभी अयोध्या नहीं आया

बाबर नाम का आदमी कभी अयोध्या नहीं आया

श्री राम जन्मभूमि के अवशेषों के आधार पर बोले पूर्व सासंद और संत रामविलास वेदांती

अयोध्या
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे समतलीकरण के दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कई पुरातात्विक मूर्तियां, खंभे और शिवलिंग मिलने के बाद कईं प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब भाजपा के पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती ने कहा है कि स्पष्ट हो गया है कि बाबर नाम का कोई व्यक्ति कभी अयोध्या नहीं आया था।

संत श्री राम विलास वेदांती जी


संत राम विलास वेदांती राम मंदिर आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वहां पुरातत्व विभाग को जन्मभूमि से राम मंदिर संबंधित चक्र, संख, गदा, त्रिशूल, स्वास्तिक के चिन्ह, ‘ॐ’ ,मृत कलश, सारी मंदिर की आकृति के बनावट के पत्थर मिले थे, उन प्रमाणों को भी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के लोगों ने यह कहकर नकार दिया कि विश्व हिंदू परिषद वालों ने रखा है। अब जब खुदाई प्रारंभ हो गई है और खुदाई में जो अवशेष मिल रहे हैं अब उनको तो विश्व हिंदू परिषद गाड़ नहीं रही है और ना ही विश्व हिंदू परिषद उखाड़ रही है, तो जो वहां स्वाभाविक था वहीं दिखाई दिया है।

वेदांती ने जोर देकर कहा कि कभी किसी कीमत पर कोई भी बाबर नाम का व्यक्ति नहीं आया। अयोध्या में बाबर के नाम पर न कोई गली ना कोई मोहल्ला ना कोई घाट ना कोई गांव था फिर बाबर के नाम पर बाबरी मस्जिद कैसे बनीं? इसीलिए मैंने हाईकोर्ट की गवाही में कहा था कि वहां पर मस्जिद नाम की कोई चीज नहीं है। वहां रामलला विराजमान है।

पढ़ें 6 दिसंबर 1992 का वो दिन ….

उन्होंने कहा कि खंडहर कभी भी टूटकर गिर सकता है इसलिए हमने सितंबर 1992 को कारसेवकों को बुलाकर ढांचे को तुड़वाने की जिम्मेदारी हमने अपने ऊपर ली थी। आज दुनिया के सामने सारे मुसलमानों से निवेदन करना चाहूंगा कि इसको देख लंे और देख कर के दुनिया के मुसलमानों को बता दें कि इस्लाम का कोई चिन्ह मिला ही नहीं और ना ही मस्जिद का कोई चिन्ह मिला है। वहां तो बस भगवान श्री राम के चिन्ह मिले हैं। वहां केवल मंदिर के चिन्ह मिले हैं, पुरातत्व विभाग ने भी इसको देखा है। हम सब लोगों ने उसको देखा है। इसलिए संपूर्ण विश्व के मुसलमानों से मैं निवेदन करना चाहूंगा कि अब इस संबंध में किसी प्रकार का कोई विवाद रही नहीं गया है।


माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजों ने पहले ही दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती ने कहा कि मैं पुरातत्व विभाग से लेकर विश्व हिंदू परिषद, भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नया ट्रस्ट बनाकर भव्य रामलला के मंदिर के निर्माण की योजना को प्रारंभ कर दिया है। बता दें कि खुदाई के दौरान भारी संख्या में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों के अतिरिक्त 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तम्भ, 6 रेड सैंडस्टोन के स्तम्भ सहित 4 फीट से बड़ा एक शिवलिंग भी मिला है।

पढ़ें : अब अयोध्या को बौद्ध धर्म से जोड़ने का षड्यंत्र

महात्मा बुद्ध सनातन धर्म के हिस्से हैं, कांग्रेसी उदित राज को कांग्रेसी नेता की सलाह

समतलीकरण के दौरान श्री राम जन्मभूमि से मिले अवशेषों को बौद्ध धर्म से जुड़ा बता कर इस मामले में अध्ययन किए जाने की मांग करने वाले पूर्व भाजपा सांसद और वर्तमान कांग्रेस नेता उदित राज की उन्हीं की पार्टी के नेता राजीव त्यागी ने क्लास ले ली। त्यागी ने उदितराज को कहा कि महात्मा बुद्ध भी सनातन धर्म का हिस्सा थे।
आप पहले अपना ज्ञान दुरुस्त कीजिए। त्यागी ने उदित राज के ट्वीट का जवाब देते हुए मेरे प्रभु श्रीराम त्रेता युग में हुए और बुद्ध का जम्म 563 ईसा पूर्व और निर्वाण 483 ईसा पूर्व हुआ। एक समय था सनातन धर्म कईं बार आक्रांंत किया गया और मंदिरों पर आक्रमण हुए। और महात्मा बुद्ध भी सनातन धर्म का हिस्सा हैं। कृपया अपना ज्ञान दुरुस्त करें और मिथ्या वचन करने से बचें

ekatma

Related Posts

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

मुस्लिम बहुल 12 बूथों पर तो 10 दस वोट भी नहीं मिले भाजपा को

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

बद्रीनाथ मे ईद की नमाज पर लगी रोक, 40 KM दूर जाकर जोशीमठ मे नमाज़ अदा करेंगे मुस्लिम

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

तमिलनाडु में अब निकलेगा संघ का पथ संचलन, सरकार के मना करने के बाद हाई कोर्ट ने दी अनुमति

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

हिन्दू लड़के से शादी करने वाली जीनत को परिजनों ने बनाया बंधक, जबरन करा रहे निकाह, वीडियो बना मांगी मदद

Recent Posts

Recent Comments

Archives

Categories

Meta